लोकप्रिय पोस्ट

रविवार, 30 जनवरी 2011

Collage

ये विडियो मेरी परने के टाइम के है और ये मेरे को हमेशा अपना पुराना टाइम याद करता रहेगा. 

पुरुष-महिला के जिस्मानी व सामाजिक रिश्तों के बारे में है 'कामसूत्र'



अठारह सौ वर्ष पुराने ग्रंथ ‘कामसूत्र’ का पुनरीक्षित संस्करण लिखने वाले एक भारतीय विद्वान ने कहा है कि कामसूत्र पुरुष और महिला के बीच के यौन संबंधों और सामाजिक रिश्तों के बारे में है.
ए. एन डी. हक्सर ने आधुनिक जीवनशैली और संबंधों के अनुरूप कामसूत्र को नए रूप में लिखा है. उन्होंने इसे आधुनिक पुरुषों और महिलाओं को जीवनशैली की दिशा दिखाने के रूप में पेश किया है. पेंग्युइन कंपनी हक्सर की इस पुस्तक का फरवरी में प्रकाशन करेगी.
वह बताते हैं, ‘‘अगर इस किताब को ईमानदारी से पढ़ा जाए, तो आपको मालूम चलेगा कि यह पुरुषों और महिलाओं के बीच के यौन और सामाजिक संबंधों के बारे में है.’’ उन्होंने कहा कि कामसूत्र का नये तरीके से किया गया अनुवाद इस 1,800 वर्ष पुराने ग्रंथ को पाठकों की सूची में फिर से शामिल कर देगा.
मूल कामसूत्र में कोई चित्र या ग्राफिक्स नहीं हैं. उसमें सिर्फ शब्द हैं. यह ग्रंथ सिर्फ जिस्मानी रिश्तों पर केंद्रित नहीं है. ग्रंथ का बेहद कम हिस्सा संभोग के बारे में है. हक्सर ने कहा कि वात्स्यायन ने इस ग्रंथ के जरिये पूर्ण एकाग्रचित्त के साथ जीवन जीने के बारे में बताया. यह सही भी है और इसमें कोई मजाक नहीं है.

गुरुवार, 20 जनवरी 2011

Neetu Chandra chali Yana Gupta

नीतू चंद्रा अब चली है याना गुप्ता के पद चिन्हों पर इन दोनों मे इतना अंतर है की याना गुप्ता ने नो पैंटी पहनी थी एक डांस एक दोरान पर नीतू चंद्रा का नाम नो पैंटी गर्ल इसलिय उन्हहोना बिना पैंटी की ड्रेस एक पार्टी मे पहनी थी और कुश जौर्नालिस्तो ने फोटो लें ली थी और वो फोटो को उसने अपने चैनल मे दी उस फोटो के बाद नीतू चंद्रा ने उस फोतोग्रफेर के लिया कोर्ट जाने की सोची है उनका कहना है की उन्होना उनकी पर्सोनल पिक्स ली और उन्होने  इसके लिया उनसे अनुमति भी नहीं मांगी थी और नहीं उन्हे इसके बार मे बतया था वरना वो या नहीं करती. लगता है या नीतू चंद्रा भी याना गुप्ता का नक्शे कदम पर चल रही है या लगता है याना गुप्ता को वो जंग कही जाने वाली नो पैंटी की रेस मे आगे निकलना चहाती है इसलिय तो उन्होना वो कर दिया जो याना गुप्ता यानि सुपर मॉडल और सेक्स की महारानी कही जनि वाली क़ुईन से आगे निकलना है इसलिय वो हार तरीका अपना रही है.       

बुधवार, 19 जनवरी 2011

T-20 cricket

 ये खेल नहीं एक जोश है. 



























टी - २० क्रिकेट की कूष झलक जो पूरी दुनिया ने जाना और इस क्रिकेट को पूरी दुनिया ने अपने दिल माँ जगह दी और दुनिया न उसको ने केवल दिल दिया बल्कि उसको इस तरह अपनाया की पुराने क्रिक्केटर लोगो को ये कहना ही पड़ा की भारत मे कोई भी क्रिकेट अच्छी तरह फल फूल सकती है. टी- २० क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत का जीतने के बाद न केवल भारत मे बल्कि पूरे देश मे इस खेल की अशी लहर चली की हर कोई इस खेल को खेलने लगा था. उस खेल की फोटो मै यहाँ डाल ही रहा हु.   

सोमवार, 17 जनवरी 2011

Team Selection

आज भारतीय टीम का चयन किया गया. इस टीम मे भारत के ७ बल्लेबाज और ४ गेंदबाज के आलावा १ विक्केट कीपर धोनी का रूप मे है टीम देखने को तो काफी स्ट्रोंग लग रही हा और काफी संतुलित भी लग रही है. और इस टीम मे जो सबसे जरूरी  बात ये है की ये टीम कुछ समय पहले तक काफी कमजोर लगती थी और भारत के पास मैच जीत नहीं पाती थी जरुरी बात  इसमे ये है धोनी ने भारतीय टीम को विदेशी जमीन पर मैच जीतना बताया. विश्व कप १९८३ के बाद अब यह मोका है और इससे भारत की टीम का पास बल उचा होगा. भारत की ये टीम फिर से विसव कप अपने नाम का अनुरूप खैलागी और विसव कप एक बार फिर अपने नाम करेगा. 
                                                   
भारत को अक बार देखना होगा की कोन सी टीम काया कर रही हो.



विश्व कप इन 2011
  
वोर्ल कप 

Team Selection

आज भारतीय टीम का चयन किया गया. इस टीम मे भारत के ७ बल्लेबाज और ४ गेंदबाज के आलावा १ विक्केट कीपर धोनी का रूप मे है टीम देखने को तो काफी स्ट्रोंग लग रही हा और काफी संतुलित भी लग रही है. और इस टीम मे जो सबसे जरूरी  बात ये है की ये टीम कुछ समय पहले तक काफी कमजोर लगती थी और भारत के पास मैच जीत नहीं पाती थी जरुरी बात  इसमे ये है धोनी ने भारतीय टीम को विदेशी जमीन पर मैच जीतना बताया. विश्व कप १९८३ के बाद अब यह मोका है और इससे भारत की टीम का पास बल उचा होगा. भारत की ये टीम फिर से विसव कप अपने नाम का अनुरूप खैलागी और विसव कप एक बार फिर अपने नाम करेगा. 
                                                   
भारत को अक बार देखना होगा की कोन सी टीम काया कर रही हो.


विश्व कप इन 2011
  
वोर्ल कप 

रविवार, 16 जनवरी 2011

World Cup ki yaad


इस तरह एक बार फिर भारत दिखा दो


कपिल पाजी के बाद अब धोनी की बारी है बस एक बार धोनी दिखा दो. अब बहुत हो गया इस कप का इंतज़ार अब तो दूर करो इसका सुखा अब नहीं होता है और इंतजार. 


धोनी अब तरी बारी है. कपिल पाजी के बाद नहीं आया ये कप 


एक बार फिर हो ये कप अपना धोनी अब कुश न्यू करो और जीतो ये कप.


यही टीम हा जो दोहरा सकती है हिस्टरी कुकी इस टीम मे दम है जोश है और जीतने की ताकत है इसलिय ये ही हा टीम जो रच सकती हा हिस्टरी. 


एक बार मैदान मे हो जाया.

कल टीम का चयन होना है जो वर्ल्ड कप मे जायगी. 

कूष यहाँ और कूष वाहा

टी-२० के बाद अब ५० - ५० की बारी.

अब फिर प्रेसिडेंट का हैण्ड माँ हो वर्ल्ड कप. 

ये  कप नहीं हमारा दिल है 

बस अब नहीं तो कभी नहीं. 






टी- २० का बाद हो जाया ५० -५० का कप. 


कूष या ही जोश चिया टीम को. 


ये अब अपना होगा या सपना .